Rajasthan News: जोधपुर के पीपाड़ में 12 मार्च को किसान महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित

किसानों के देशव्यापी आंदोलन के तहत अब जोधपुर में 12 मार्च को किसान महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। यह महापंचायत जोधपुर के पीपाड़ में होने वाली है। 12 मार्च को होने वाली महापंचायत में आंदोलन से जुड़े किसान नेता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। आयोजन को सफल बनाने को लेकर पीपाड़, बिलाड़ा व भोपालगढ़ क्षेत्र के गांव व ढाणियों तक जनसंपर्क व प्रचार कर ग्रामीण किसानों से भारी संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचने की अपील की जा रही है। कृषि कानूनों के संबंध में किसानों के होने वाले अहित संबंधित पोस्टर और पंपलेट वितरण का कार्य किया जा रहा है। किसान महापंचायत में टिकैत के साथ राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील व राष्ट्रीय महामंत्री युद्धवीर सिंह भी मंच साझा कर सभा को संबोधित करेंगे। जोधपुर में किसान आंदोलन को लेकर मोर्चा संभाले सोहनलाल डारा ने बताया कि मौजूदा आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के साथ उभर रहा है, ऐसे में राजस्थान का किसान आंदोलन के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि खेती हमारी जीवन रेखा है यह बाजारवादी मुनाफा कमाने के लिए कोई धंधा नहीं है।

आयोजन समिति के गोरधन चौधरी व कर्मचारी नेता सोहनलाल डारा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में व इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देशभर में किसान महापंचायतों का दौर जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत 12 मार्च शुक्रवार को राठोलाई नाडी मैदान में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। किसान नेता टिकैत शुक्रवार को सुबह 11 बजे पीपाड़ में किसानों की विशाल महापंचायत को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत इससे पहले भी राजस्थान में कई जगहों पर नए कृषि कानून के विरोध में किसान पंचायत कर चुके हैं।