जोधपुर: अपने साथी को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने पुलिस थाने पर किया हमला, सिपाहियों ने डटकर किया मुकाबला

राजस्थान में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्होंने हिरासत में बंद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए पुलिस थाने पर ही हमला बोल दिया। यह घटना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में घटी। हालाकि, बदमाशों में इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई। पुलिस थाने के संतरी व सिपाही ने बहादुरी से बदमाशों से लड़ाई लड़ी और बदमाशों को भगाने में कामयाब रहे। इस घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा अलर्ट हुआ और इस हमले के आरोप में दो पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

लियावीओ-जोधपुर के सूरसागर थाने पर हमले का यह मामला सामने आया है। यहां स्कॉर्पियो सवार एक महिला और दो हमलावरों ने अपने साथी को छुड़वाने के लिए थाने पर हमला किया। इस दौरान संतरी के साथ भी मारपीट की गई और आरोपी उसका मोबाइल और टोपी छीन कर भाग गए।

सूरसागर थाना अधिकारी सुनील चारण ने बताया कि रात में घरेलू विवाद के चलते नरेश माली को शांति भंग की धारा में थाने लाया गया था। रात करीब 2:30 बजे नरेश माली के भाई दिनेश, एक महिला और मेघा राम ने थाने पर हमला कर दिया। बदमाशों ने थाने में ड्यूटी कर रहे संतरी अर्जुन के साथ मारपीट की, वहीं एक अन्य जवान राकेश के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान अर्जुन को कई चोटें भी लगी। हमलावरों ने हवालात की चाबी छीन कर नरेश माली को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।थाने में मौजूद संतरी और सिपाही ने बदमाशों का डटकर मुकाबला किया और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।

बाद में पुलिस के आला अफसरों को सूचना दी गई, तब तुरंत पूरे शहर में नाकेबंदी करवाई गई। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने भाग रही स्कॉर्पियो को नागोरी गेट थाने के पास पकड़ लिया। इसके बाद तीनों आरोपी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।