जोधपुर: बस और ट्रॉले की टक्कर, 22 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर

राजस्थान में जोधपुर से बाड़मेर की ओर जाने वाली एक निजी ट्रैवल एजेंसी की बस की ट्रॉले के साथ भिड़ंत हो गई। निजी ट्रैवल एजेंसी की बस जोधपुर से बाड़मेर की ओर जा रही थी, तभी लूणावास के पास यह हादसा हो गया। दोनों वाहन तेज रफ्तार होने के कारण टक्कर के साथ जोर का धमाका हुआ और दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। हादसे में बस में सवार यात्री उसमे फंस गए। इसके बाद वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने स्थानीय लोगों के मदद से बचाव कार्य शुरू किए गया। स्थानीय लोगों ने बसों के कांच फोड़ यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बस में सवार 22 लोग घायल हो गए। घायलों में 5 की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, निजी बस गुरुवार सुबह यात्रियों को लेकर बाड़मेर की तरफ जा रही थी, तभी लुनावास के समीप सामने से आ रहे ट्रॉले से भिड़ गई।

बस में सवार घायल यात्रियों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। ट्रॉमा प्रभारी डॉक्टर विकास राजपुरोहित के अनुसार, मरीजों का उपचार जारी है। पांच यात्रियों की स्थिति गंभीर है, जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, चोटिल यात्रियों के परिजनों को भी इत्तला की गई है।