राजस्थान: झुंझुनूं में 50 सवारियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 25 घायल

राजस्थान के झुंझुनूं में बुधवार देर रात सूरतगढ़ से कानपुर जा रही 50 सवारियों से भरी स्लीपर बस पलट गई। हादसे में 1 महिला व 1 बच्चे की मौत हो गई और 25 यात्री घायल हो गए। 12 गंभीर घायलों को झुंझुनू अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहीं, 13 का इलाज सिंघाना अस्पताल में जारी है। देर रात होने के कारण बस में बैठी सभी सवारी नींद में थी। अचानक हुए धमाके से सवारियों की नींद टूटी और बस में अफरा-तफरी मच गई। लोग कांच तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करते रहे। आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सिंघाना अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी और सिंघाना थानाधिकारी भजना राम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। बाकी बचे घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि घटना रात करीब 2:25 बजे की है। सूचना मिली थी कि भैसावता के पास स्लीपर बस पलटी खा गई है। पुलिस गश्त की गाड़ी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बस में सवार यात्री ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था। नशे में बस उसके काबू में नहीं रही। भैसावता गांव के पास अचानक बस लहराती हुई पलट गई। बस में सवार दयाराम निवासी हनुमानगढ़ ने बताया बस स्पीड में थी। उस समय लगभग सभी सवारियां सोई हुई थीं। बस धमाके से नीचे गिरी तो अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।