जालोर: कुत्ते को बचाने में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत, 3 घायल

गुजरात से जालोर आ रही एक कार सड़क पर आए एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई। यह हादसा शनिवार सुबह धानपुर गांव की सरहद पर हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। तीनों मृतक जोधपुर, बाड़मेर व डीसा मूल निवासी थे

गुजरात में व्यवसाय करने वाले जोधपुर के राकेश धारीवाल, बाड़मेर के विमल बोथरा और डीसा निवासी भरतभाई कोठारी अपने दो अन्य दोस्तों अरविंद व पूरा भाई के साथ जालोर के समीप एक मंदिर में दर्शन करने आ रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जालोर से 10 किलोमीटर पहले धानपुरा गांव की सरहद में सड़क पर एकाएक एक कुत्ता सामने आ गया। चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहा। रफ्तार अधिक होने के चलते कार पर से वह अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से नीचे उतर कर एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही कार के परखच्चे हो गए।

तीन की मौके पर ही हुई मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि राकेश धारीवाल, विमल बोथरा व भरतभाई की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू किया और सभी को कार से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जबकि अरविंद व पूरा भाई के साथ चालक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए डीसा ले जाया गया। वहीं चालक का जालोर में इलाज चल रहा है।