राजस्थान : अगले 3-4 दिन शीतलहर और कोहरे की चेतावनी, कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार

मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले तीन चार दिन शीतलहर और कोहरे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर संभाग में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाने के आसार हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण गत मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में मौसम बदला हुआ रहा था। इन दो दिनों के दौरान राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से लेकर तेज बारिश का दौर चला था। उसके बाद आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई थी। इस दौरान कई जगह ठंडी हवायें भी चली थी। वहीं 28 नवंबर से झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कई इलाकों के 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने के आसार हैं। खासतौर पर उत्तरी राजस्थान के इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है।

आज तड़के जहां जयपुर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी। वहीं भरतपुर और करौली में भी सुबह-सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ था। भरतपुर में सर्द हवाओं के बीच बरसात हुई। करौली में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहा था। इस बारिश से किसान खुश भी हैं और चिंतित भी हैं। इस बारिश से रबी की फसल को फायदा होगा। चना और सरसों की फसल के लिये यह बारिश फायदेमंद है।