अच्छी खबर: जयपुर में 200 से अधिक लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका, कोई साइड इफेक्ट नहीं

जयपुर में चल रही ‘को-वैक्सीन’ ट्रायल के दूसरे दिन तक कुल 202 लोगों को कोरोना का टीका लगाया चुका है। अच्छी खबर यह है कि तीसरे और अंतिम चरण में चल रहे ट्रायल के दौरान अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। इन 200 में से 50 से भी कम लोगों को चार सामान्य इफेक्ट (वैक्सीन की जगह सामान्य दर्द, उस जगह का लाल हो जाना, हाथ पैर में दर्द हो जाना और बुखार) सामने आए हैं। वैक्सीनेशन के काम में जुटी टीम का कहना है कि अभी तक वैक्सीन के ट्रायल के लिए डर रहे लोग खुद आगे आ रहे हैं। दो दिन में 300 से अधिक लोगों ने ट्रायल के लिए कोशिश कर चुके हैं और हर दिन यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। टीम का कहना है कि हमें 30 दिसम्बर तक 1000 लोगों का ट्रायल करना है, जिसे हम संभवतया 28 दिसम्बर तक ही पूरा कर लेंगे। सब कुछ सही रहा तो मार्च माह के अंत तक प्रदेशवासियों को स्वदेशी वैक्सीन मिल जाएगी। मालूम हो कि जिन भी लोगों का ट्रायल हो रहा है, यदि उनकी तबीयत खराब होती है तो उसका पूरा खर्च कंपनी उठाएगी।

डॉ जैन का कहना है कि पहले ऐसी उम्मीद नहीं थी कि इतनी आसानी से लोग सामने आएंगे। लेकिन बहुत अच्छा रेस्पांस सामने आया है। वहीं वैक्सीन के पहले और दूसरे ट्रायल के दौरान भी कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आने से भी बड़ी राहत मिली और तीसरे चरण का ट्रायल भी काफी सफल साबित हो रहा है।

इन लोगों पर नहीं होगा ट्रायल

18 साल से अधिक उम्र के लोगों पर ही ट्रायल किया जा रहा है। इनमें भी गर्भवती और कार्डियो, न्यूरो, नेफ्रो, गेस्ट्रो की कोई अतिगंभीर बीमारी वाले लोगों पर भी ट्रायल नहीं होगा। डायबिटीज वाले लोगों के लिए ट्रायल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है और उन्हें प्राथमिकता पर रखा जा रहा है। वहीं ट्रायल किए जाने वाले लोगों से लगातार संपर्क रखा जा रहा है।

इसलिए भारतीय कंपनी बेहतर

फाइजर, ऑक्सफो, स्मूदी जैसी कंपनियां भी कोरोना वैक्सीन बना रही हैं लेकिन हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर जो वैक्सीन तैयार की है, उसकी खासियत यह है कि 2 से 8 डिग्री के बीच इसे रखा जा सकता है। फाइजर की वैक्सीन को -70 डिग्री में, ऑक्सफो और स्मूदी की माइनस 20-20 डिग्री में रखना जरूरी है। ऐसे में भारतीय कंपनी ही बेस्ट सामने आई है।