राजस्थान: जयपुर में 9 ओमिक्रॉन संक्रमितों की रिपोर्ट आई निगेटिव, RUHS अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर इन दिनों पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर से राहत की खबर आई है। राजस्थान के जयपुर में पाए गए 9 ओमिक्रॉन मरीजों की रिपोर्ट भी अब निगेटिव आ गई है। उन्हें RUHS अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि, इन्हें 7 दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा। बता दें कि 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से 4 लोगों का एक परिवार जयपुर आया था। अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटे इस परिवार ने उसी दिन आदर्श नगर में रहने वाले 5 लोगों से मुलाकात की थी।

इसके बाद 5 दिसंबर को सभी 9 लोगों के कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार का 48 वर्षीय मुखिया दादी का फाटक इलाके का रहने वाला था। इस परिवार में उनकी 38 वर्षीय पत्नी और 12 और 7 साल की दो बेटियां भी शामिल हैं।

यात्रा से लौटने के बाद परिवार ने आदर्श नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की थी। इन 5 रिश्तेदारों में 16 वर्षीय लड़की और 71 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। अफ्रीका से लौटा परिवार कोविड का शिकार होने के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुधीर भंडारी ने बताया, 'सभी कोविड नेगेटिव आए हैं। वे एक के बाद एक किए गए दो कोविड टेस्ट में नेगेटिव आए हैं।’ उन्होंने आगे बताया, ‘सभी पूरी तरह ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।'

स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा का कहना है कि वे ओमिक्रॉन को गंभीरता से ले रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT-PCR बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि ओमिक्रॉन को कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। ऐसे में अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। भारत में ओमिक्रॉन का पहला मामला मिलने के कुछ दिनों के भीतर ही यह संख्या बढ़कर 23 हो गई। इनमें ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं सिर्फ राजस्थान में मिले 10 मामले एसिम्पटोमैटिक हैं यानि इन मरीजों में कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिले हैं।