जयपुर : बड़े भाई की शादी से लौट रहा था युवक, ट्रेफिक बेरिकेड से टकराई बाइक, उछलकर गिरने से हुई मौत

जयपुर शहर में देवउठनी एकादशी पर विवाह समारोह के बीच बुधवार रात को अपने सगे भाई की शादी में शामिल होकर भाभी के स्वागत की तैयारियों के लिए घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की बाइक सड़क पर लगे ट्रेफिक बेरिकेड्स से टकरा गई। युवक का नाम विकास रैगर (20) है। विकास के साथ उनका किराएदार भरत कुमार सैनी भी था। वे सीकर रोड से गुजर रहे थे तभी ढेहर का बालाजी के पास लगे लोहे के बेरिकेट्स से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक चला रहा विकास उछलकर कई फीट दूर जा गिरा। बाइक और लोहे का बेरिकेड भी दूर तक घिसटते चले गए। भरत भी उछलकर काफी दूर सड़क पर गिरा। राहगीरों की सूचना पर मुरलीपुरा थाना और दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार ट्रेफिक बेरिकेड्स पर रिफलेक्टर स्टीकर भी चिपका रखे थे। यह नाकाबंदी और वाहनों की रफ्तार पर कंट्रोल के लिए सड़क पर लगा रखे थे। हादसे का पता चलने पर दूल्हे के परिवार में मातम छा गया। उसके पिता और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

घटनास्थल पर पहुंचे हेडकांस्टेबल रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक विकास रैगर मुरलीपुरा में शेखावाटी नगर का रहने वाला था। उसके पिता प्रेमचंद आरएसी की 5 वीं बटालियन, जयपुर में हेडकांस्टेबल है। विकास तीन भाईयों में सबसे छोटा था। 25 नवंबर को उसके सबसे बड़े भाई की शादी थी। रात करीब 10 बजे विकास खाना खाकर अपने अपने भाई और भाभी के स्वागत की तैयारियों के लिए बाइक लेकर घर लौट रहा था। विकास के साथ उनका किराएदार भरत कुमार सैनी भी था। वे सीकर रोड से गुजरे। तभी ढेहर का बालाजी के पास लगे लोहे के बेरिकेट्स से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इससे विकास और भरत उछलकर काफी दूर सड़क पर गिरे। उनके गंभीर चोटें आई।

परिवार में मचा कोहराम

विकास की मौत का समाचार सुनकर उसके परिवार में कोहराम मच गया। घर परिवार के रिश्तेदारों और परिवारजनों में मातम छा गया। खुशियां गम में बदल गई। आज सुबह जिस घर में भाई और भाभी का गर्मजोशी से मंगल प्रवेश पर स्वागत होना था। वहीं, से आज सबसे ज्यादा खुश छोटे भाई विकास की शव यात्रा निकलेगी।