राजस्थान: सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने ट्रक में गोभियों के बीच छिपा रखे शराब के 160 कार्टन बरामद कर लिए। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने जयपुर में तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने कालवाड़ इलाके में गिरफ्तार किया। यह लोग ट्रक में सब्जी की बोरियों की आड़ में हरियाणा निर्मित शराब को अवैध तरीके से जयपुर में तस्करी करते थे।​​​

शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर शराब की तस्करी के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाते हैं। वे मंगलवार व शनिवार को रात 12 बजे बाद ही तस्करी के लिए रवाना होते थे। लेकिन, इस बार पुलिस से बच नहीं सके। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रहलाद जाट सीकर जिले के लोसल व सुभाष यादव सीकर में अजीतगढ़ कस्बे का रहने वाला है। ये दोनों शराब तस्कर धर्मपाल मीणा के लिए काम करते हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि धर्मपाल मीणा ने गोभी सब्जी से भरे ट्रक को चौमूं बाईपास के पास सौंपा था। इसमें भरी शराब को तस्करी कर नागौर तक पहुंचाने के लिए 5-5 हजार रुपए देना तय किया था।

डीसीपी योगेश यादव ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर सब्जी की आड़ में हरियाणा निर्मित शराब की तस्कर कर रहे हैं। सूचना मिलने पर कालवाड़, चौमूं व हरमाड़ा इलाके में निगरानी रखनी शुरू की। इस दौरान कालवाड़ इलाके में ग्रामीण से आने वाली रोड पर नाकाबंदी करके ट्रक को पकड़ा गया। आरोपी चौमूं में मंडी से सस्ती सब्जी खरीदकर ट्रक में शराब के कार्टूनों के ऊपर भरवाते हैं। उसके बाद रास्ते में अलग-अलग जगह पर चालक व खलासी बदल देता है।