जयपुर : अपार्टमेंट के पाइप से उतरकर भागने के प्रयास में फिसलकर गिरा बदमाश, एक साल बाद ऐसे गिरफ्त में आया

जयपुर शहर के सोढाला इलाके में एक साल पहले एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक बिहारी उर्फ दीपक रॉय (20) है। वह राकड़ी सोढाला का रहने वाला है। पुलिस के दबिश देने की भनक लगने पर आरोपी ने अपार्टमेंट की छत पर चढ़कर वहां लगे पाइप की मदद से भागने का प्रयास किया। लेकिन पाइप टूटने से वह फिसलकर नीचे गिर पड़ा। ऐसे में पुलिस ने बदमाश को धरदबोचा।

डीसीपी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से श्याम नगर इलाके में धर्म पार्क कॉलोनी स्थित कार्तिक एनक्लेव में फ्लैट किराए पर लेकर फरारी काट रहा था। उसके खिलाफ पिछले साल 23 दिसंबर को अमन राठी ने सोढाला थाने में केस दर्ज करवाया था कि नशे के लिए पैसे नहीं देने पर दीपक बिहारी ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया। तब से पुलिस को दीपक बिहारी की तलाश थी।

एक साल से तलाश कर रही पुलिस

सोढाला थानाप्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से दीपक बिहारी की तलाश जारी थी। एएसआई कालूराम को जांच सौंपी गई थी। उनके नेतृत्व में टीम को वांटेड दीपक के धर्म पार्क कॉलोनी में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने सादावर्दी में कॉलोनी में बने अपार्टमेंट और हर घर की सर्च शुरू की। जिसमें कार्तिक एनक्लेव में दीपक की सफेद रंग की स्कूटी नजर आई। तब गार्ड ने बताया कि दीपक बिहारी यह स्कूटी चलाता है। वह एस ब्लॉक में रहता है।

पुलिस टीम वहां पहुंची तो बचने के लिए दीपक अपार्टमेंट में लगे पाइप के सहारे उतरकर भागने का प्रयास करने लगा तभी पाइप टूटने पर आरोपी नीचे आ गिरा। उसके पैर में चोट लग गई। इसके बात पुलिस ने उसे दबोच लिया और उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचाया।