राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) इन दिनों दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही आराम कर रहे हैं। सचिन पायलट गत 12 नवंबर को कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर पॉजिटिव हो गये थे। कोरोना के कुछ लक्षण दिखने पर उन्होंने इसकी जांच करवाई थी। जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद पायलट अपने जयपुर स्थित आवास पर ही क्वारंटाइन हो गए थे। ट्रीटमेंट लेने के बाद पायलट की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इस पर पायलट दिल्ली चले गए और वहां एम्स के चिकित्सकों से स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की। इस दौरान सामने आया था कि पायलट के लंग्स में कुछ इन्फेक्शन भी हुआ है। इस पर उन्होंने वहां कुछ आवश्यक टेस्ट करवाये हैं। पायलट के इन टेस्ट की रिपोर्ट आज आने की उम्मीद है। लंग्स में थोड़े इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्होंने दिल्ली एम्स के डॉक्टर से सलाह ली है। पायलट से जुड़े लोगों का कहना है कि अब उनकी तबियत ठीक है। वे अगले एक हफ्ते तक घर पर ही आराम करेंगे।
सचिन पायलट के स्वास्थ्य को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को उनसे फोन पर बातचीत कर जानकारी ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने पायलट के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं और समर्थकों ने भी पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जबर्दस्त तरीके से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक कई नेता आ चुके हैं। BJP विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन
उधर, राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी (59) का रविवार देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। किरण माहेश्वरी 28 अक्टूबर को कोरोना वायरस पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें 7 नवंबर को एयर एंबुलेंस से उदयपुर से मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। पिछले 22 दिनों से उन्हें मेदांता के आईसीयू में भर्ती रखा गया था। वहीं रविवार देर रात इंफेक्शन ज्यादा होने से उनकी सांसे थम गई।