राजस्थान : आज 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जयपुर में 105 मामले

राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार सुबह 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें से 9 जोधपुर के हैं, जिसमें 6 पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के हैं। एक महिला संक्रमित मिली जो कि एक दिन पहले संक्रमित मिले व्यक्ति की पत्नी है। इसके अलावा, जोधपुर में जो 2 अन्य पॉजिटिव मिले हैं वह प्रशासन के लिए बड़ी चिंता है। इनमें एक यहां के गोयल अस्पताल का एक चिकित्साकर्मी है। दूसरी महिला जो संक्रमित मिली है, वह सर्वे के दौरान बीमार मिली थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब प्रशासन को आंशका है कि इन दोनों से संक्रमण की चेन बड़ी हो सकती है। इनके अलावा, 7 केस जैसलमेर में पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी बीकानेर में संक्रमित मिल चुके व्यक्ति के संपर्क में आए थे। वहीं, बांसवाड़ा में चार, जयपुर में तीन और चूरू में एक केस सामने आया है। राजस्थान में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 325 पर पहुंच गया है। राजस्थान में अब तक संक्रमण से छह लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान के 33 में से 22 जिलों में सोमवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 105 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। चार रामगंज से अलग इलाकों के हैं। बाकी 86 मामले ऐसे हैं, जो ओमान से लौटे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से सामने आए हैं। रामगंज इलाके में सबसे ज्यादा 95 मामले हैं, इनमें 9 तब्लीगी बाकी 86 ओमान से लौटे संक्रमित से फैले। इसके अलावा जोधपुर 66 (इसमें 36 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 23, टोंक में 20, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 11, उदयपुर में 4, भरतपुर में 5, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 6, पाली में 2, कोटा में 10, जैसलमेर में 8 , करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला है।