जयपुर: 108 एंबुलेंसकर्मी निकला चोर, सड़क हादसे में जान गंवाने वाली दुल्हन के चुरा लिए जेवरात

जयपुर से मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नवविवाहित जोड़ा लालच का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को चंदवाजी इलाके में ताला मोड़ के पास बाइक को टक्कर मारकर एक बस पलट गई थी। हादसे में बाइक सवार महेश यादव (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी संजना (20) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। दोनों की हादसे के 14 दिन पहले शादी हुई थी। हादसे में गंभीर घायल दुल्हन को अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंसकर्मी ने संजना के पहने हुए सोने-चांदी के जेवरात उतारकर चुरा लिए। वहीं, हादसे के वक्त इकट्ठा हुई भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने महेश यादव की लाश के पास पड़ा उसका मोबाइल फोन चुरा लिया। CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंसकर्मी सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सद्दाम हुसैन (28) पाली, जैतारण का रहने वाला है। वह अचरोल स्थित 108 एंबुलेंस में संविदा पर कार्यरत कंपाउंडर है। जबकि दूसरा आरोपी मोहनलाल (24) हरसौरा भिवाड़ी का रहने वाला है।

परिजनों ने दर्ज की थी शिकायत

जमवारामगढ़ डीएसपी लाखनसिंह मीणा ने बताया कि हादसे के बाद परिजनों ने केस दर्ज करवाया कि संजना ने घर से जाते वक्त सोने चांदी के कीमती जेवर पहन रखे थे। साथ ही महेश के पास रखा नकदी भरा पर्स और मोबाइल फोन था। दोनों किसी ने चुरा लिया है। तब चंदवाजी थानाप्रभारी विक्रांत शर्मा को पड़ताल सौंपी। उनके टीम में शामिल कांस्टेबल पृथ्वीराज ने निम्स अस्पताल में लगे CCTV फुटेज खंगाले। तब सामने आया कि जब संजना को अस्पताल लाया गया तब उसके शरीर से जेवरात गायब थे।

तब 108 एंबुलेंस कंपाउंडर सद्दाम हुसैन पर संदेह हुआ। उसे पकड़कर पूछताछ की तो पहले टालमटोल करने लगा। गहनता से जानकारी पूछने पर संजना के पहने गहनों को चुराना स्वीकार कर लिया। वहीं, मृतक महेश यादव के मोबाइल को ट्रेस किया। तब मोबाइल फोन अलवर जिले के बानसूर में एक्टिवेट होना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने बानसूर पहुंचकर मोहनलाल को भी गिरफ्तार कर लिया। उससे मोबाइल बरामद कर लिया है।