Rajasthan: जयपुर में गुरुवार को 25 जगहों पर मिले 81 कोरोना मरीज, मालवीय नगर में सबसे ज्यादा 9

राजस्थान में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 327 लोग कोरोना संक्रमित मिले, 152 मरीज ठीक हुए और 3 की मौत भी हुई। राज्य में अब तक 3.24 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.18 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,794 मरीजों की मौत हो गई। 3,023 का इलाज चल रहा है। जयपुर में सबसे ज्यादा 81 संक्रमित मिले।

कोरोना के हर दिन लगातार केसेज बढ़ते जा रहे हैं। डरने वाली बात यह है कि न केवल केस बढ़ रहे हैं बल्कि स्पॉट भी बढ़ रहे हैं। जिन जगहों पर केस कम होकर एक-दो रह गए थे वहां अब बढ़कर 9 केस तक हो गए हैं। हालांकि विभाग का दावा है कि जांचों की संख्या में किसी तरह की कमी नहीं की है।

शुक्रवार को 25 जगहों पर 81 केस सामने आए हैं। सबसे अधिक केस मालवीय नगर में 9 और वैशाली नगर में 8 केस आए हैं। इसके अलावा मानसरोवर, जवाहर नगर, बनीपार्क में 6-6, सोड़ाला-अजमेर रोड पर 5-5, विद्याधर नगर, जगतपुरा में 4-4, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, गोपालपुरा, आदर्श नगर में 3-3, शास्त्री नगर, ब्रह्मपुरी में 2-2, विराट नगर, राजापार्क, प्रताप नगर, लाल कोठी, जेएलएन मार्ग, गोविंदगढ़, गोनेर रोड, दुर्गापुरा और सी-स्कीम में एक-एक संक्रमित मिला है।

बढ़ते केस चिंता का कारण

केसेज का उतार-चढ़ाव होने पर आमजन लगातार लापरवाही कर रहा है। भीड़ में जाना, मॉस्क नहीं लगाना, हाथ मिलाना सहित कोरोना नियमों का पालन नहीं करने से कोरोना हर दिन पैर पसार रहा है। हालांकि अभी अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में केस कम हुए हैं लेकिन हर दिन बढ़ते कोरोना मरीज चिंता का कारण बनते जा रहे हैं।

कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन नहीं

एसएमएस अस्पताल के मेडिसन विभाग के डॉ रमन शर्मा और आरयूएचएस कोविड प्रभारी डॉ अजीत सिंह का कहना है कि जयपुर में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन नहीं आया है। लक्षण भी सामान्य ही सामने आ रहे हैं जो कि पहले भी आ रहे थे। लेकिन फिर भी हर तरह से अलर्ट रखा गया है और हर तरह की परिस्थितियों से लडने की तैयारियां हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे है।

24 घंटे में मिले 39 हजार से ज्यादा मरीज

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार 643 केस आए, 20 हजार 338 मरीज ठीक हुए और 155 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19 हजार 141 की बढ़ोतरी हुई। देश में अब तक कुल 1 करोड़ 15 लाख 17 हजार 945 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 1 करोड़ 10 लाख 81 हजार 508 ठीक हुए हैं, जबकि 1 लाख 59 हजार 405 लोगों की मौत भी हुई है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।