
जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से घोषित इस भर्ती के लिए रिकॉर्ड 23.65 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि कुल पदों की संख्या महज 53,749 है। इस हिसाब से एक सीट के लिए औसतन 43 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। इसे कर्मचारी चयन बोर्ड के बीते सात वर्षों की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया माना जा रहा है।
हालांकि, आवेदन प्रक्रिया के अंतिम सप्ताह में वेबसाइट के बार-बार ठप होने और ओटीपी व आधार वेरिफिकेशन जैसे तकनीकी मसलों के कारण हजारों युवा फॉर्म भरने से वंचित रह गए। इसे लेकर राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।
सोमवार को महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यवाहक अधिकारी डॉ. रिपुंजय सिंह से मिला। मीणा ने बताया कि लगातार सर्वर डाउन रहने के चलते न तो ओटीपी जनरेट हो रहा था, न ही आधार अपलोड हो पा रहा था। ऐसे में कई योग्य अभ्यर्थी अंतिम समय में आवेदन नहीं कर सके।
महासंघ ने आग्रह किया कि उन युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड आवेदन तिथि को कुछ दिन और बढ़ाए। इस पर डॉ. रिपुंजय सिंह ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर बोर्ड के अन्य सदस्यों से चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
उधर, बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण यह परीक्षा अनेक पारियों में आयोजित की जाएगी, जिसके परिणामों में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले का प्रयोग होगा। हालांकि, इस फॉर्मूले को लेकर बेरोजगार युवाओं में पहले से ही असंतोष है, और वे इसके खिलाफ आवाज उठा चुके हैं।