राजस्थान: अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, जानमाल की हानि नहीं, रद्द की 6 ट्रेन

अजमेर। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास एक सुपरफास्ट ट्रेन के कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना को लेकर बचाव कार्य जारी है। घटना के बारे में उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने कहा, ''साबरमती से आगरा जा रही गाड़ी संख्या 12548 आज अजमेर के मदार में होम सिग्नल के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के चार जनरल डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे।''

सीपीआरओ ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा, रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। हालांकि, जिन लोगों को मामूली चोटें आईं, उन्हें जल्द ही नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।

इस बीच, अजमेर रेलवे डीआरएम राजीव धनखड़ ने कहा कि, हमारे मुख्यालय ने इस दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। अधिकारी सभी तथ्यों और बयानों को ध्यान में रखते हुए जांच करेंगे।

रेलवे अधिकारियों ने अजमेर स्टेशन पर एक सहायता डेस्क स्थापित की है और सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 प्रदान किया है। हादसे के कारण इस लाइन पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं और दो का मार्ग बदल दिया गया।

मारवाड़ से जयपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 19736 को रद्द कर दिया गया है जबकि ट्रेन संख्या 12915, साबरमती से दिल्ली रेल सेवा मार्ग को हैदराबाद से हिसार जाने वाली ट्रेन संख्या 17020 के साथ डायवर्ट किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने की शुरुआत में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास रायनपाडु में एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना के बाद, कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया, जिससे उनके शेड्यूल में देरी हुई।