राजस्थान : सुशीलपुरा सहित पांच कॉलोनियों को मिलेगा बीसलपुर का पानी, डॉ. चतुर्वेदी ने 5 करोड़ की लागत से डलने वाली पाईप लाईन का किया शिलान्यास

जयपुर। सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड सं0 29 की सुशीलपुरा जमुनापुर कोऑपरेटिव कॉलोनी, शिव कॉलोनी एव हरिनगर में बीसलपुर परियोजना के पीने के पानी के लिये 5 करोड की लागत से नयी पाईप लाईन डाली जायेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने सोमवार को सुशीलपुरा में तेजाजी महाराज चौक से पाईप लाईन डालने के कार्य का विधिवत पूजा अचर्ना कर एवं अनावरण पटिट्का का अनावरण कर शिलान्यास किया तथा जेसीबी चलाकर पाईप लाईन का कार्य शुरू किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि गत साढे चार साल में सुशीलपुरा एवं वार्ड 29 में नलकूप, सामुदायिक, भवन पार्क एवं अन्य कार्य करवाये गये। उन्होने कहा कि सुशीलपुरा में 50 लाख की लागत से नालियों का निर्माण कराया जा चुका है तथा 70 लाख की लागत की ओर नालियाें का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा। उन्होने कहा कि द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इससे सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा।