राजस्थान : स्कूल से निकालने पर छात्र ने प्रिंसिपल पर चला दी गोली, पहले लाया था तलवार

राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक निजी शिक्षण संस्थान में पूर्व नाबालिग छात्र ने पिस्टल से प्रिंसिपल फायर कर दिया। फायरिंग में प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज से विद्यालय में हडकंप मच गया। संस्था के अन्य स्टाफ ने छात्र को पिस्टल के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया। संस्था प्रधान ने सदर थाना पुलिस को सूचित कर छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया है।

निजी शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल श्रीभगवान त्यागी ने बताया कि स्कूल का पूर्व नाबालिग छात्र आज शनिवार को स्कूल आ गया। स्कूल पहुंचे छात्र ने पहले एक बच्चे के बारे में पूछा था। उसके बाद छात्र ने स्कूल में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

प्रिंसिपल ने बताया कि वह सालभर पहले तक इसी स्कूल का स्टूडेंट था। आए दिन उपद्रव शरारत किया करता था। इसकी वजह से उसकी टीसी काट दी गई थी। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र एक साल पहले उनके स्कूल में दसवीं में पढ़ता था। पढ़ाई के दौरान उपद्रव करने पर कई टीचर्स ने उसकी शिकायत की। इसके बाद टीसी काट स्कूल से निकाल दिया गया। जिससे वजह से ही नाराज हो गया। एक दिन वह तलवार लेकर स्कूल पहुंचा था। तब परिवार को बुलाकर समझाया दिया था फिर छोड़ दिया गया था। उसके बाद छात्र ने फिर से स्कूल में घुस कर संस्था प्रधान पर अवैध तमंचे से फायर कर दिए।

मामले की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र एवं पिस्टल को कब्जे में लेकर सदर थाने पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।