राजस्थान / ट्रक और साइकिल पर सवार होकर धौलपुर पहुंचा कोरोना

राजस्थान में आज यानि शनिवार को अब तक 27 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अजमेर 8, झालावाड़ और जोधपुर में 5-5, कोटा 4, धौलपुर 2 और डूंगरपुर, भरतपुर और जयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। धौलपुर में जो दो संक्रमित मिले है उनमे से एक 17 साल का लड़का है, जो दो दिन पहले दिल्ली से आया था। वहीं दूसरा संक्रमित साइकिल से मुंबई से धौलपुर आया था। दोनों ही धौलपुर में अपने-अपने जीजा के घर पर रह रहे हैं। इन नए मामलों को मिलाकर धौलपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 3 पर पहुंच गया। इससे पहले शहर का पहला केस दो अप्रैल को सामने आया था, जो कि अब ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हो चुका है।

ट्रक और साइकिल के जरिए धौलपुर पहुंचा कोरोना

धौलपुर के सागर पाड़ा में 23 अप्रैल को 17 साल का लड़का दिल्ली से आया था। वह ट्रक की मदद से यहां पहुंचा। जानकारी मिलने पर प्रशासन युवक की जांच करने पहुंचा। इसमें वह पॉजिटिव मिला। अब युवक जिस ट्रक में आया था उसके ड्राइवर और साथ में आए एक युवक की तलाश की जा रही है।

वहीं पहाड़ी मरेना में पॉजिटिव पाए गए 21 साल का युवक मुंबई से यहां आया है। स्थानीय लोगों को जब युवक के मुंबई के आने का पता चला तो प्रशासन को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवक साइकिल के जरिए मुंबई से धौलपुर पहुंचा था। इस दौरान उसनें कई ट्रकों और गाड़ियों में भी सफर किया।

बता दे, राजस्थान के जयपुर में आज सुबह रामगंज इलाके में रहने वाली 65 साल की महिला की मौत हो गई। महिला को 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया था। 24 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह संक्रमण से राज्य में 33वीं मौत है।