राजस्थान: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची मंडावा, शहीद सुरेंद्र को दी श्रद्धांजलि, वीरांगना और परिजनों को बंधाया ढांढस

झुंझुनू: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को झुंझुनू जिले के मंडावा क्षेत्र के मेहरादासी गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शहीद हुए वायुसेना के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की पत्नी सीमा सहित शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और समूचा देश उनके साथ खड़ा है।

दीया कुमारी ने कहा कि देश वीर जवान सुरेंद्र मोगा की शहादत को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने बताया कि जब भी देश की सुरक्षा का सवाल उठता है, तब पूरा भारत एकजुट होकर दुश्मनों को करारा जवाब देता है और विजय प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि सीजफायर से पहले भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया, जिसके बाद पाकिस्तान को अमेरिका के समक्ष समझौते की बात रखनी पड़ी। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय पर लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इन्हीं निर्णयों के चलते आज हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार हर परिस्थिति में शहीदों के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और वीरांगना सीमा सहित परिजनों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहीद सुरेंद्र कुमार के परिवार और गांव से संबंधित किसी भी समस्या का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। दीया कुमारी ने कहा कि सुरेंद्र कुमार का देश के लिए दिया गया बलिदान गौरव का विषय है और राष्ट्र उन्हें सदा याद रखेगा।

उपमुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को बेहद महत्वपूर्ण कार्रवाई बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए कठोर कदमों ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया, जिसे पूरी दुनिया ने देखा और सराहा है। इस दौरान झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीद सुरेंद्र कुमार को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।