राजस्थान / आज 76 नए संक्रमित मिले एक की हुई मौत; जयपुर / घर से निकले नहीं, फिर भी पॉजिटिव

राजस्थान (Coronavirus in Rajasthan) में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को अब तक 76 नए कोरोना मामले सामने आ चुके है। इनमें जयपुर में 21, झालावाड़ में 14, भरतपुर में 12, झुंझुनू में 7, कोटा में 6, धौलपुर और राजसमंद में 5-5, अजमेर में 3, उदयपुर में 2, टोंक में 1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8693 पहुंच गया। वहीं, जयपुर मे एक मौत भी हुई। कुल मौतों की संख्या 194 पहुंच गई।

घर से बाहर नहीं निकले फिर भी हुए संक्रमित

वहीं, सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के दो वार्ड बॉय पिछले एक-डेढ़ महीने से छुट्टी पर थे। हालांकि, उससे पहले उन्होंने अस्पताल में काम किया था। इसके बावजूद उनका पॉजिटिव आना चौंकाता है। हालांकि दोनों ने कहा है कि वे घर से बाहर नहीं निकले हैं।

वहीं, अस्पताल की दो एएनएम की मेडिसिन ओपीडी में ड्यूटी थीं। दो दिन पहले दोनों की तबीयत खराब हो गई। दोनों ने जांच करवाई तो पॉजिटिव आईं। हाउसकीपर ने 29 मई को सैम्पल दिया, जिसकी शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

राजस्थान में जहां एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे है वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी से ठीक होने वालों की गिनती भी ज्यादा है। राजस्थान में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को 33 लोग रिकवर हुए। इनमें से 20 को डिस्चार्ज किया गया। कुल 8,693 पॉजिटिव में से 5,772 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। वहीं, कुल 5,099 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जो कुल संक्रमितों का 58 फीसदी है। अब राज्य में केवल 2,727 एक्टिव केस बचे हैं।

राजस्थान / सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

राजस्थान में संक्रमण सभी 33 जिलों में फैल चुका है। सबसे ज्यादा संक्रमित मामले जयपुर में हैं। यहां 1984 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1523 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 543, कोटा में 458, डूंगरपुर में 356, नागौर में 446, अजमेर में 339, पाली में 455, चित्तौड़गढ़ में 176, टोंक में 164, जालौर में 162, भरतपुर में 247, भीलवाड़ा में 140, सिरोही में 157, राजसमंद में 140, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 131, सीकर में 202, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 99, बीकानेर में 104, चूरू में 104, झालावाड़ में 263 मरीज मिले हैं।

दौसा में 50, अलवर में 53, धौलपुर में 58, सवाई माधोपुर में 20, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 16 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 15 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 6, बूंदी में 2 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 14 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 194 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 95 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 19, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, सीकर और भरतपुर में 5-5, चित्तौड़गढ़ में 4, सिरोही, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा दो-दो, झुंझुनू दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 4 व्यक्ति की भी मौत हुई है।