कोरोना का खौफनाक चेहरा, इस शहर में हर 2 म‍िनट में एक व्‍यक्‍त‍ि हो रहा है संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 5 हजार 528 नए केस मिले हैं। 28 लोगों की मौत भी हुई है। यह अब तक एक दिन में हुई मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। राजस्थान में मंगलवार को जिलेवार कोरोना केसों की बात करें तो जोधपुर में 770, उदयपुर 729, कोटा 616, अजमेर 239, पाली 206 और डूंगरपुर में 201 नए मरीज मिले हैं। इनके अलावा अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही और टोंक में कोरोना केसों की संख्या 100 के पार गई है।

जोधपुर में 4 मरीजो की मौत भी हुई। जोधपुर में हालात यह है कि शहर में हर दो मिनट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने लगा है। जोधपुर आईआईटी में एक के बाद एक 74 कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स की संख्या आने के बाद अब शहर के राजपुरोहित समाज के हॉस्टल में भी कोरोना विस्फोट सामने आया है। राजपुरोहित समाज के हॉस्टल में रहने वाले 22 स्टूडेंट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हॉस्टल में कोरोना विस्फोट होने के बाद हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। साथ ही सभी 22 स्टूडेंट को हॉस्टल में ही आइसोलेट किया गया है।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी

जोधपुर शहर में जहां कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो होने का मामला अभी खत्म ही नहीं हुआ कि कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए रामबाण दवा साबित हुए इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी होने लगी है। बाजार में यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही यह इंजेक्शन मिल रहा है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में भी धीरे धीरे इंजेक्शन की कमी होने लगी है।

जयपुर में रिकॉर्डतोड़ 989 मरीज मिले

जयपुर में मंगलवार को संक्रमित केसों की संख्या 900 के पार पहुंच गई। इस बीच जयपुर में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को शहर के तमाम धर्म गुरुओं की बैठक बुलाकर उनसे 30 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों को बंद करने का आग्रह किया, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। अधिकतर धर्मगुरु धार्मिक स्थलों को बंद करने के पक्ष में नजर नहीं आए। कुछ प्रशासन के सहयोग करने की बात कहते रहे तो कुछ धर्मगुरुओं ने एक सिस्टम बनाकर धर्मिक स्थलों को खुले रखने की बात कही। धर्मगुरुओं का कहना है कि एक निश्चित गाइडलाइन धार्मिक स्थलों के लिए जारी कर दी जाए, जिसमें प्रतिदिन आने वाले भक्तों की संख्या भी शामिल हो। राजस्थान में कोरोना के 59 हजार 209 सैंपल लिए, जिसमें से हर 11वां सैंपल पॉजिटिव आया है। राज्य में अब तक कुल 3 लाख 75 हजार 92 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 हजार 979 लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी से अब तक कुल 3 लाख 31 हजार 423 मरीज ठीक हो चुके हैं।