राजस्थान: पिछले 24 घंटे में मिले साढ़े 17 हजार कोरोना मरीज, 161 की मौत

राजस्थान में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के मरीजों के आंकड़ों के साथ-साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात कर तो 161 लोगों की मौत हुई है वहीं, 17 हजार 532 नये मरीज भी मिले। राज्य में कोरोना के 1.98 लाख एक्टिव केस हो गये हैं। वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7,02,568 पर पहुंच गया है।

बीजेपी ने की संपूर्ण लॉकडाउन की मांग

राजस्थान में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुये बीजेपी ने राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि अगर सरकार राज्य में कोरोना की चेन को तोड़ना चाहती है तो राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस घर से निकलने वाले लोगों को क्वारंटीन कर रही है। ऐसे में क्वारंटीन सेंटर पर लोगों को सही ढंग से खाना नहीं मिलता और देखरेख भी सही तरीके से नहीं हो पाती है। ऐसे में अगर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो वह एक सप्ताह में 20 लोगों के संक्रमित कर सकता है।

अशोक गहलोत ने किया टोटल लॉकडाउन की ओर इशारा

राजस्थान में बढ़ते संक्रमण की वजह से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा हैं और सख्ती तेज की जा रही हैं। इस बीच और सख्ती बरतने की तैयारी की जा रही हैं। गहलोत कैबिनेट की कल की बैठक में मौजूदा मिनी लॉकडाउन को संपूर्ण लॉकडाउन में बदलने और शादियों पर पूरी तरह पाबंदी लगाने पर चर्चा की थी।

सख्त लॉकडाउन पर पांच मंत्रियों से रिपोर्ट मांगी है। 5 मंत्रियों की रिपोर्ट आने के बाद कभी भी संपूर्ण लॉकडाउन के साथ शादियों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी जाएगी। इसी के साथ ही आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया जिसमें गहलोत ने योजनाबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाने की पैरवी की है। गहलोत की सोशल मीडिया पोस्ट को राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का संकेत माना जा रहा है।

गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मैं राहुल गांधी के उस आह्वान का पूरी तरह समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को ही अब अंतिम विकल्प बताया है। एक साल से भी ज्यादा समय से हमारे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ देश के लिए अतिरिक्त बोझ उठा रहे हैं। उनमें से कइयों की जान चली गई है।

कोरोना की दूसरी लहर हमारे सिर पर है। एक्सपर्ट और डॉक्टर्स का मानना हैं ​कि हम कितनी ही तैयारियां कर लें, हम पहले से ही आॅक्सीजन, दवाओं और उपकरणों की कमी से जूझ रहे हैं, जल्द ही हमें मेडिकल स्टाफ की कमी से भी जूझाना पड़ सकता है।'

योजनाबद्ध लॉकडाउन वायरस की चेन तोड़ने में मददगार

गहलोत ने लिखा- 'पिछले साल जिस तरह हमने देखा किस तरह गरीब लोगों, प्रवासी श्रमिकों और आम आदमी को कठिनाइयां हुईं। उस तरह की कठिनाइयों से बचने के लिए एक अच्छी तरह से योजनाबद्ध लॉकडाउन वायरस की चेन को तोड़ने में मददगार हो सकता है और देश को बेहतर तैयार होने में मदद कर सकता है।'

राजस्थान में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे। राज्य सरकार ने स्वायत्त शासन विभाग के माध्यम से राजस्थान में 59 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है।