राजस्थान : चुरू में लगी भीषण आग से हुआ लाखों का नुकसान, हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री हुई तबाह

चुरू जिले के रतनगढ़ में हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री में भीषण आग लगी जिसे बुझाने के लिए रतनगढ़, सुजानगढ़, सरदारशहर और श्रीडूंगरगढ़ से दमकल पहुंची और आग को बुझाने में 3 घंटे से अधिक समय लग गया। बुधवार अलसुबह करीब 3:30 बजे आग लगने के कारण आसपास अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। इसके बाद रतनगढ़, सुजानगढ़, सरदारशहर और श्रीडूंगरगढ़ से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शुरुआती जानकारी क मुताबिक, रीको एरिया में स्थित ममता हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हादसे के दौरान फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने काफी सामान सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बावजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा, फैक्ट्री को भी भारी नुकसान पहुंचा है।