राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- डरें नहीं, यह सुरक्षित है

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई। सीएम को वैक्सीन लगाये जाने के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उपस्थित रहे। सीएम अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर के आईडीएच सेंटर में वैक्सीन लगवाई। शुक्रवार को ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगी।

वैक्सीन लगने पर मुख्यमंत्री गहलोत को दर्द का जरा भी आभास नहीं हुआ। इस पर उन्होंने वैक्सीन लगाने वाली नर्स से पूछा कि क्या वैक्सीन लग गई? नर्स ने जब हामी भरी तो सीएम गहलोत ने आश्चर्य जताया। वैक्सीन लगने के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'IDH जयपुर (SMS Hospital) पहुंचकर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है। प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं और आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।'

वैक्सीनेशन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुये गहलोत ने कहा कि अच्छा लग रहा है। राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम बड़े अच्छे ढंग से किया जा रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन सवा दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। यह बड़ी बात है। पूरे देश का 25% वैक्सीनेशन राजस्थान में हो रहा है। गहलोत ने कहा कि हमने कोरोना के इलाज के लिये बेहतरीन प्रबंध किया था। उस कारण से प्रदेश में जनता का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

गहलोत ने कहा कि अभी मंगलवार तक के टीके हमारे पास उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हमारे चिकित्सा मंत्री बातचीत कर रहे हैं। गहलोत ने कहा कि वैक्सीन की आपूर्ति सुचारू रहनी चाहिये ताकि चेन टूटे नहीं।

आपको बता दे, राजस्थान में गुरुवार को 156 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 116 लोग रिकवर हुए। अब तक यहां 3 लाख 20 हजार 928 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 16 हजार 631 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं। 2788 मरीजों की मौत हो गई। 1509 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।