राजस्थान : सैन्य सम्मान के साथ BSF जवान को दी गई अंतिम विदाई, संदिग्ध हालत में हुई थी मौत

पुष्कर के गोवलिया गांव निवासी बीएसएफ जवान सागर सिंह रावत की हाल ही में हरियाणा के हिसार में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव गोवलिया पहुंचा। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गांववासियों समेत आसपास के दर्जनों गांव के लोग उपस्थित रहे। बीएसएफ के सशस्त्र जवानों ने हवाई फायर कर जवान सागर सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

22 वर्षीय सागर सिंह रावत, जो दो साल पहले अग्निवीर भर्ती के माध्यम से बीएसएफ में शामिल हुए थे, हरियाणा के हिसार में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक, उनके पिता गुमान सिंह रावत एक किसान हैं और लकवे से पीड़ित हैं। सागर सिंह के छोटे भाई किसानी करते हैं, जबकि उनका बड़ा भाई सेना में है और पोकरण में तैनात है।

गांव के सरपंच समुद्र सिंह रावत ने बताया कि जवान की मृत्यु के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन गांव में इस संदर्भ में चर्चाएं हो रही हैं। तहसीलदार मुकेश यादव और पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे और सैन्य सम्मान के साथ सागर सिंह रावत का अंतिम संस्कार कराया।