बीकानेर: कोहरे में लिपटी रही रात, दिन में भी तापमान गिरा

बीकानेर में सर्दी अब परवान चढ़ने लगी है। रविवार को पिछले रात के मुकाबले तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार की रात बीकानेर में 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान था जो रविवार की रात गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी। आने वाले दिनों में कोहरा और अधिक गहरा होने की संभावना है।

उधर, कोहरा अधिक रहने से राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित रही। बीकानेर-जैसलमेर, बीकानेर-जोधपुर व बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह भारी वाहनों ने देरी से चलना शुरू किया जबकि सुबह पांच बजे निकलने वाली निजी बसें अपने समय पर रवाना तो हो रही है लेकिन अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।