टोल पर खड़े ट्रक में घुसा दूसरा ट्रक, उड़े परखच्चे, ड्राइवर की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में रविवार रात टोल टैक्स कटवा रहे ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत से पीछे वाले ट्रक के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। उसका ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कुराडिया टोल पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की मदद से स्टेरिंग में फंसे चालक को बाहर निकला। इलाज के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रक की टक्कर का यह भयानक वीडियो कैद हो गया।

चालक की पहचान सीकर जिले के दांतारामगढ़ के भरीजा गांव निवासी निर्मलसिंह राजपूत के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जयपुर के नहरी का नाका में रह रहा था। निर्मलसिंह ट्रक में माल भरकर देवली मार्ग आ रहा था। इस बीच स्पीड में होने के कारण उसका ट्रक आगे टोल बूथ पर पर्ची कटा रहे ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में पीछे से आ रहे ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ड्राइवर फंसा रह गया। काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। उसे देवली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। रास्ते में टोंक से निवाई के बीच में निर्मल सिंह की मौत हो गई।