भरतपुर: ससुरालवालों ने विवाहिता की हत्या कर जलाया, मायके वालों ने चिता से उठाया अधजला शव

भरतपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लंगोटपुरा में ससुरालवालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला का गुपचुप तरीके से घर के पास ही अंतिम संस्कार भी कर दिया। जब इस बात की खबर बेटी के मायके वालों को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए जहां उन्हें बेटी का शव जलता मिला। इस पर उन्होंने जलती चिता से बेटी का शव निकाल लिया और कौलारी पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दी।

सूचना पाते ही तत्काल पुलिस उपाधीक्षक सैंपऊ विजय कुमार सिंह और कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह व एएसआई विजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और अधजले शव का मौके पर ही चिकित्सकों को बुलाकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों की टीम ने चिता में से डीएनए जांच के लिए मृतका की हड्‌डी और राख के नमूने एकत्रित किए। इधर, जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित

मुरैना मध्यप्रदेश के थाना सरायछोला क्षेत्र के गांव तिलोदा निवासी महेंद्र सिंह की बेटी भूरो देवी की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व शिवराम गुर्जर निवासी लंगोटपुरा थाना कौलारी के साथ हुई थी। मृतका के पिता महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी भूरो देवी की शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था। इसके बावजूद भी ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वे शादी के बाद से ही भूरो देवी को आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट भी करते थे। इस बीच उन्होंने कई बार बेटी के ससुरालवालों के साथ समझाइश भी की, लेकिन उनके द्वारा दी जाने वाली प्रताड़ना का दौर खत्म नहीं हुआ।

बुधवार को दहेज लोभी ससुरालवालों ने भूरो देवी को मौत के घाट उतार दिया और घर के पास ही उसकी चिता भी जला दी। इस बीच भूरो देवी की ससुराल पक्ष के घर के आसपास रहने वाले किसी ग्रामीण ने पिता महेंद्रसिंह को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पिता सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कौलारी पुलिस को सूचना दे दी।

घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका भूरो देवी का पति शिवराम जेल प्रहरी के पद पर राजस्थान के बारां जिले में तैनात है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह गांव में अपने घर पर ही था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा अनुसंधान करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिस घर में विवाहिता भूरो देवी की मौत हुई, उस घर से शाम को मृतका के देवर अचल सिंह गुर्जर की बारात बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव खेमरी जानी थी। घटना के बाद से आरोपी ससुरालवालों के फरार होने के बाद शादी वाले घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।