बाड़मेर: युवक ने दोस्त को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, रुपयों के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और मृतक दोनों ही स्मैक के नशे तथा शराब के आदी बताये जा रहे हैं और दोनों के बीच स्मैक के रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि वारदात जिले के बालोतरा थाना इलाके की नेहरू कॉलोनी में रविवार को हुई। वहां मामूली कहासुनी को लेकर राकेश खटीक ने अपने दोस्त रामस्वरूप पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर दिये। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में रामस्वरूप को नाहटा अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि रमेश और रामस्वरूप अच्छे दोस्त थे और दोनों ही आदतन स्मैकची और शराबी हैं। रविवार को राम स्वरूप अपने दोस्त राकेश खटीक के घर पर गया हुआ था। वहां दोनों में स्मैक के पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इस पर दोनों में हाथापाई भी हुई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि राकेश ने चाकू निकालकर रामस्वरूप पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह पुलिस जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को बालोतरा के नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश खटीक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।