बाड़मेर: पानी की जगह ट्यूबवैल से निकलने लगी आग, गांव वालों में दहशत

पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर जिले में गुरुवार को एक ट्यूबवेल से पानी की जगह आग निकलते देख गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है। कुंए से आग निकलती देखकर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है। घटना बाड़मेर जिले के सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र के कोशलू गांव की है। कौशलू गांव के बाहर स्थित एक पुराना बंद पड़ा ट्यूबवेल आज दोपहर में अचानक से आग उगलने लग गया। किसी ग्रामीण ने इसे देखा तो वह सहम गया। उसने गांव में जाकर इसकी जानकारी दी। ट्यूबवेल से आग निकलने की बात सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां देखा तो सच में ट्यूबवेल आग उगल रहा था। यह बात फैलते ही वहां दर्जनों ग्रामीणों का जमघट लग गया और वे उसका वीडियो बनाने लग गये। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि इस प्रकार के गैस रिसाव के कारण पूर्व में भी ट्यूबवेल से आग की लपटें निकल चुकी है। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि तेल उत्खनन करने वाली तेल कंपनी की लापरवाही की वजह से ट्यूबवैल से आग की ये लपटें निकल रही है।

आपको बता दें कि इस ट्यूबवेल के पास ही तेल कंपनी का भी ट्यूबवेल बना हुआ है। बाड़मेर और जैसलमेर में ऑयल और गैस कंपनियों के कई कुंए बने हुये हैं।