शरद यादव के बयान पर वसुंधरा राजे ने जताई आपत्ति , कहा - ये सभी महिलाओं का अपमान

विधानसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की 199 सीटों के लिए आज (शुक्रवार) वोटिंग की जा रही है। राजस्थान में इस बार 2,274 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ सीट से बीएसपी उम्मीदवार के निधन की वजह से वहां वोटिंग नहीं हो रही है। तेलंगाना में कुल 119 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। यहां की नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर शाम 4 बजे और बाकी सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होंगे। वहीं, राजस्थान में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। राजस्थान में जहां मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।

झालरापाटन में सीएम वसुंधरा के सामने हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए दिग्गज नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को उतारा गया है। मुस्लिम-बहुल टोंक निर्वाचन क्षेत्र में सचिन पायलट के खिलाफ बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार यूनुस खान मैदान में हैं। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने वोट डालने के बाद एनसीपी नेता शरद यादव के एक बयान पर आपत्ति जताई। यादव ने कहा था, 'वसुंधरा (राजे) को आराम दो, थक गई हैं, बहुत मोटी हो गई हैं।' इस पर राजे ने कहा है कि भविष्य के लिए उदाहरण पेश करते हुए चुनाव आयोग को इस तरह की भाषा का संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे अपमानित महसूस हो रहा है और मुझे लगता है कि महिलाओं का भी अपमान हुआ है।'