अलवर : दिवाली पर चूड़ी मार्केट में लगी आग, रोते बिलखते रहे दुकानदार, 20 करोड़ का नुकसान

अलवर (Alwar) में शनिवार शाम को दीपावली पूजन के तुरंत बाद चूड़ी मार्केट में आग लग गई। इस आग को बुझाने में पूरे जिले की दमकलों को 100 से अधिक फेरे करने पड़े और तकरीबन 14 घंटे का समय लगा। इस आग में 15 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई।

आग शाम करीब 7 बजे लगी। बेहद सकरा व सघन बाजार होने के कारण दमकलों का पहुंचना भी मुश्किल हो गया। रविवार सुबह साढ़े नौ बजे तक भी वहां धुआं निकलता रहा। साड़ी के बड़े शोरुम का पूरा सामान राख में तब्दील हो गया। मोटे तौर पर एक ही दुकान में कई करोड़ सामान था। अन्य करीब 14 दुकानों में भी करीब 10 करोड़ का माल था।

दीपावली के दिन अपनी आंखों के सामने दुकानों का सामान राख होता देख दुकानदार और उनके परिवार के लोग रोते बिलखते रहे। रविवार को भी 9:30 बजे तक दुकानों की बेसमेंट से धुआं निकलता रहा। व्यापारियों ने बताया कि रातभर दमकल के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग बेसमेंट में ज्यादा लगी हुई थी जिसके कारण आग पर काबू पाने में कई घंटे ज्यादा लगे।

दमकल ने 100 चक्कर लगाए

चूड़ी मार्केट में सैकड़ों दुकानें हैं और बेहद सकरा बाजार है। यहां आग लगने का मतलब बड़ा संकट होता है। जिसके कारण आग की सूचना लगते ही जिले भर के अग्नि शमन केंद्रों को अलर्ट जारी किया गया। ताकि जरूरत के अनुसार दमकल मौके पर बुलाई जा सके। रातभर 15 दमकलों ने 100 से अधिक फेरे किए। तब जाकर आग पर काबू पाया।