राजस्थान के अलवर में बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम ही उखाड़ लिया। इस वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पहले शटर काटा। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब साढ़े चार लाख रुपये थे। इस एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई भी गार्ड तैनात नहीं था। यहां सुबह दुकान का शटर खोलने और शाम को उसे बंद करने के लिए 500 रुपये प्रतिमाह पर एक शख्स को रखा गया है। नियमानुसार हर बैंक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड होना जरूरी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे की चोरी
जानकारी के मुताबिक, बहादरपुर में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम जिस दुकान में लगा था, उसका शटर बंद था। ऐसे में बदमाशों ने पहले दुकान का शटर काट दिया। इसके बाद उन्होंने रस्सी और लोहे का जुगाड़ लगाकर एटीएम को उखाड़ लिया। इसके बाद बदमाश एटीएम लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे अंजाम दिया गया। बहादरपुर के लोगों ने सुबह पीएनबी का एटीएम उखड़ा देखा तो वे हैरान रह गए।
बैंक प्रबंधन को मामले की जानकारी हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि इस तरह की वारदात में बदमाश पिकअप जैसे वाहन का इस्तमाल करते है। एटीएम के चारों तरफ रस्सी बांधकर उसे पिकअप से खींचते हैं। इससे एटीएम उखड़ जाता है और बदमाश उसे लेकर फरार हो जाते हैं।पहले भी हो चुकी चोरी
बता दे, अलवर में कुछ हफ्तें पहले भी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम (ATM) से लूट का मामला सामने आया था। चोर एटीएम (ATM) को काटकर उसके बॉक्स में रखी लाखों रुपये की नकदी लूटकर (Loot) फरार हो गए थे। यह वारदात नीमराणा थाना इलाके में हुई थी। एटीएम में 10 लाख 63 हजार रुपये थे। बदमाश वो पूरी रकम ले उड़े।