18 दिसंबर से शुरू होगी जयपुर से जैसलमेर के लिए एसी स्लीपर बस सेवा, इतना होगा किराया

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा जयपुर से जैसलमेर के लिए पहली बार एयरकंडीशन स्लीपर (गांधी रथ) बस सेवा शुरू होने जा रही है। यह बस सेवा शुक्रवार 18 दिसंबर से शुरू होगी। राजस्थान रोडवेज की यह बस जयपुर के सिंधीकैंप बस स्टैंड से रात 11:30 बजे जैसलमेर के लिए रवाना होगी। रास्ते में अजमेर, ब्यावर, जोधपुर होते हुए अगले दिन सुबह 10:00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 11 बजे सम स्टैंड, जैसलमेर पहुंचेगी। जयपुर से जैसलमेर मार्ग पर यात्रियों को जयपुर से जैसलमेर के लिए 780/-रुपए और जयपुर से सम के लिए 830 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।

इसके बाद शाम 4 बजे वापस सम से प्रस्थान कर जैसलमेर और जैसलमेर से शाम 5:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:00 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर जैसलमेर-सम मार्ग पर पोकरण व डेचू जाने वाले यात्रियों को भी इस बस सेवा का लाभ मिल सकेगा।