मुस्लिमों के घर से बाहर नमाज अदा करने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरु पुर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते विवादित बयान दिया है। राज ठाकर ने अपने सवालों में मुस्लिम समुदाय को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मुसलमानों से पूछता हूं कि उन्हें अजान के लिए लाउड स्पीकर की क्या जरूरत है। वो इससे क्या दिखाना चाहते हैं? अगर उन्हें नमाज पढ़नी है तो घर में क्यों नहीं नमाज पढ़ते? रोड पर नामज पढ़ने की क्या जरूरत है। राज ने कहा कि सब लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी खुद समझो। जिससे देश या राज्य में किसी भी तरह के संघर्ष की स्थिति पैदा न हो।
ठाकरे ने कहा कि 'सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। अगर सभी यह समझने लगे तो देश और राज्यों में किसी तरह का विरोधाभास नहीं पैदा नहीं होगा।
सोनू निगम भी उठा चुके हैं सवाल
इससे पहले नमाज़ को लेकर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी सवाल उठा सकते हैं। साल 2017 में सोनू निगम ने एक ट्वीट कर इस पर आपत्ति जताई थी। जिसपर काफी बवाल भी हुआ था। सोनू ने ट्वीट कर कहा था मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है।‘ आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी।
सोनू निगम ने कहा था मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते। सोनू के इस ट्वीट के बाद बहुत बवाल हुआ था। इतना ही नहीं उनके खिलाफ फताव भी जारी कर दिया गया था। सोनू का सिर मुंडने वाले को ईनाम की घोषणा तक कर दी गई थी। जिसके बाद सोनू निगम ने खुद अपना सिर मुंडवा लिया था।