राजस्थान में बन रही मानसून के विदाई की परिस्थितियां, कल से तापमान में देखने को मिलेगा इजाफा

प्रदेश के लिहाज से राजस्थान में मॉनसून अच्छा रहा जहां कई हिस्सों में औसत से अधिक बारिश हुई हैं, लेकिन कई हिस्सों को बरसात की कमी का सामना भी करना पड़ा। वहीं अब प्रदेश में मानसून के विदाई की परिस्थितियां बन रही हैं जहां कल से तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में 6 अक्टूबर से मौसम अधिकांश जगह शुष्क रहेगा। पश्चिमी क्षेत्र से एक बार फिर गर्म हवाएं आनी शुरू होंगी। इसके चलते राजस्थान के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

पश्चिमी राजस्थान में बन रही परिस्थितियां बीकानेर, जोधपुर संभाग से मानसून की विदाई के लिए अनुकूल हैं। उत्तर क्षेत्र में पाकिस्तान की सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने उत्तरी राजस्थान के जिलों में बारिश की एक्टिविटी बढ़ा दी। इस प्रभाव के कारण बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अच्छी बारिश भी हुई। वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।