राजस्थान : अगले दो दिन में हो सकती हैं सर्दियों के सीजन की पहली मावठ, बौछार के साथ गिरेगा तापमान

राजस्थान में सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका हैं और मौसम में ठंडी हवाओं ने अपनी जगह बना ली हैं। इसी के साथ ही 17 से 19 नवंबर के बीच मावठ गिरने के आसार दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते बौछार के साथ तापमान भी गिरेगा। इसके चलते उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो रबी की फसल बोना शुरू हो गया और आधे से ज्यादा रकबे में गेहूं, सरसों व अन्य दलहन की फसलें बड़ी होनी शुरू हो गई हैं। इन फसलों को सर्दी के साथ-साथ पानी मिलेगा तो अच्छा रहेगा।

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों में प्रदेश का मौसम सामान्य रहेगा। 17 नवंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में बादल छाने के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 18 और 19 नवंबर को मौसम का ये असर उदयपुर और कोटा संभाग के साथ-साथ जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

निदेशक ने बताया कि 18 व 19 नवंबर को जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर बेल्ट में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही, पूरे दिन बादल भी छाए रह सकते हैं। ​​​​​​​मावठ के साथ ही राजस्थान में सर्दी के तेवर भी तेज हो जाएंगे। बादल के हटने के बाद तापमान में बड़ी गिरावट होगी, जिससे सर्दी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पारा 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं, बारिश के बाद कोहरा पड़ने की भी संभावनाएं बढ़ जाएगी।