यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इन रूटों पर 34 ट्रेनों का किया विस्तार

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 34 ट्रेनों के विस्तार का फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है।

चेक करें 34 ट्रेनों की लिस्ट-

- 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई 2021 को किया जाएगा

- 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई 2021 को किया जाएगा

- 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22, 24, 25 एवं 27 मई को किया जाएगा

- 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24, 26, 27 एवं 29 मई को किया जाएगा

- 09601 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई 2021 को किया जाएगा

- 09602 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई 2021 को किया जाएगा

- 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21 मई 2021 को किया जाएगा

- 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 24 मई 2021 को किया जाएगा

- 09129 बड़ोदरा जं.-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई 2021 को किया जाएगा

- 09130 दानापुर-बड़ोदरा जं. स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 को किया जाएगा

- 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 23 मई 2021 को किया जाएगा

- 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 25 मई 2021 को किया जाएगा

- 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 26 मई 2021 को किया जाएगा

- 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 29 मई 2021 को किया जाएगा

- 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 को किया जाएगा

- 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई 2021 को किया जाएगा

- 09303 डॉ अंबेडकरनगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 28 मई 2021 को किया जाएगा

- 09304 गुवाहाटी-डॉ अंबेडकरनगर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 31 मई 2021 को किया जाएगा

- 09413 अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 26 मई 2021 को किया जाएगा

- 09414 कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 29 मई 2021 को किया जाएगा.

- 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मई 2021 को किया जाएगा

- 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.06.2021 को किया जाएगा

- 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई 2021 को किया जाएगा

- 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 को किया जाएगा

- 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21 मई 2021 को किया जाएगा

- 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 24 मई 2021 को किया जाएगा

- 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई 2021 को किया जाएगा

- 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई 2021 को किया जाएगा

- 09135 सूरत-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 19 मई 2021 को किया जाएगा

- 09136 भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 20 मई 2021 को किया जाएगा

- 09429 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 मई 2021 को किया जाएगा

- 09430 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 मई 2021 को किया जाएगा

- 09435 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 मई 2021 को किया जाएगा

- 09436 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई 2021 को किया जाएगा