कोटा : अब आम आदमी झेलेगा महंगे प्लेटफॉर्म टिकट की मार, 50 रुपए की गई रेट

फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बरती जा रही हैं। इसमें अब रेलवे स्टेशनों पर भीड़ अधिक न जुटे इसके लिए महत्पूर्ण फैसला लिया गया हैं जिसके अनुसार अब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी गई हैं। अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए के बजाय 50 रुपए में मिलेगा। कोटा डीसीएम अजय कुमार ने बताया कि कोटा सहित अन्य बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए में दिया जाएगा।

रेलवे का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ाने से स्टेशनों पर अवांछित भीड़ नहीं होगी। लॉकडाउन के बाद पिछले साल रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर केवल यात्रियों को ही जाने का निर्देश दिया था। कोरोना कम हुआ तो रेलवे ने विजिटर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने की सुविधा बहाल कर दी है। देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर भीड़ अधिक न जुटे इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी है। बताया गया है कि देश के ए वन, ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की रेट बढ़ाई गई है।