7वां वेतन आयोग: इन सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, बढ़ाई सैलरी

केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे (Indian Railway) के हजारों कर्मचारियों को दिवाली तोहफा दिया है। कर्मचारियों की राशन मनी भत्‍ते (Ration Money Allowance) में बढ़ोतरी की गई है। रेलवे मिनिस्‍ट्री के लेटर के मुताबिक सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स, सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्स को पहले 97.85 रुपए राशन भत्ता मिलता था जिसको अब बढ़ा कर 117.29 रुपए कर दिया गया है।

रेल मंत्रालय के मुताबिक भत्‍ते में रोजाना के हिसाब से करीब 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।इस हिसाब से राशन मनी भत्‍ते में 7200 रुपए सालाना की बढ़ोतरी हुई है। हालाकि, इस बढ़ोतरी के बाद रेलवे ने साफ किया है कि राशन अलाउंस की दूसरी शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह पहले की तरह ही हैं, जो 2009 में लागू की गई थीं।