राहुल गांधी का हैरान करने वाला दावा, कहा भाजपा के सांसद मुझसे छुपकर मिलते हैं, कहते हैं अब सहा नहीं जाता

नागपुर। कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर नागपुर में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता को न्याय नहीं मिल रहा है। देश में दलितों, आदिवासियों, ओबीसी आदि के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हें तब तक न्याय नहीं मिल सकता है जब तक देश में जाति के आधार पर जनगणना नहीं होती है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस जब केंद्र में सत्ता में आएगी तो देश में जाति के आधार पर जनगणना की जाएगी। कांग्रेस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम करती है और पूरे देश में, पूरे समाज में सौहार्द तथा भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए काम करती है।

राहुल ने आगे कहा, लोगों को लग रहा है कि देश में सत्ता की लड़ाई चल रही है, लेकिन सच यह है कि यह लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। भाजपा की विचारधारा राजाओं की विचारधारा है, वह किसी की सुनते नहीं हैं। भाजपा में आदेश ऊपर से आता है और सभी को मानना पड़ता है। जबकि कांग्रेस पार्टी में आवाज कार्यकर्ताओं से आती है और हम उसका सम्मान करते हैं।

राहुल ने भाजपा सांसद को लेकर किया ये दावा

भाजपा के कई सांसद मुझसे मिलते हैं। मुझसे एक भाजपा का सांसद लोकसभा में छुपकर मिला, वह मुझसे कहता है कि भाजपा में रहकर सहा नहीं जाता है। ऊपर से आदेश आता है, हमें पालन करना पड़ता है। चाहे अच्छा लगे या नहीं लगे। भाजपा में गुलामी चलती है। जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है।

2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर हैं तैयार हम रैली में राहुल गांधी ने कहा, एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है। 1,50,000 युवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायु सेना के लिए चुन लिया गया था। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की और इन युवाओं को आर्मी और वायु सेना में नहीं आने दिया गया। इन 1,50,000 युवाओं के लिए सेना और वायुसेना के दरवाजे बंद हो गये। ये युवा रो रहे हैं कि सरकार ने उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। उन्हें अग्निवीर योजना का भी हिस्सा नहीं बनने दिया।

यह लड़ाई विचारधारा की है

कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर 'हैं तैयार हम' रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आज़ादी से पहले हिंदुस्तान की जनता, महिलाओं के कोई अधिकार नहीं थे। दलितों को छुआ नहीं जाता था, यह RSS कि विचारधारा है। यह हमने बदला है और वे फिर इसे वापस लाना चाहते हैं, हिंदुस्तान आज़ादी से पहले जहां था वे वहां उसे लौटाना चाह रहे हैं।