कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है। राहुल ने कहा कि गुजरात चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी बाहरी कार्यकर्ता को टिकट नहीं देगी। BJP और RSS से लड़ने वालों को ही टिकट दिया जाएगा।
अहमदाबाद, जेएनएन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकर्ताओं समेत करीब 20000 कार्यकर्ता उपस्थित हैं। राहुल गांधी दोपहर 12.30 बजे अहमदाबाद एरपोर्ट पर पहुंचे वहां से उन्होंने बाइक रैली में हिस्सा लिया। यूथ कांग्रेस और एनएसयूआइ के युवा इस बाइक रैली में शामिल थे।
इस कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी प्रोफेशनल्स, छोटे व्यापारी, प्रदेश पदाधिकारी के साथ अलग अलग बैठक करेंगे। शाम 7.30 बजे राहुल गांधी अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
क्या आरोप लगाए राहुल ने..राहुल ने कहा- "जीएसटी कांग्रेस की सोच थी। एनडीए के जीएसटी और कांग्रेस के जीएसटी में बहुत फर्क है। छोटे व्यापारी के पास 15 या 20 अकाउंटेंट नहीं होते। बड़ी कंपनियों के पास होते हैं। हमने कहा था, हिंदुस्तान में बहुत सारे टैक्स हैं। इन सब को जीएसटी में डालिए। हमने कहा था 28 फीसदी जीएसटी होनी ही नहीं चाहिए। हमने इसे 18 फीसदी की बात कही थी। इसे भी धीरे से करने को कहा था। सरकार को ड्रामा करना था। रात 12 बजे किया। गुजरात के छोटे व्यापारी को झटका दिया। मोदी जी स्वच्छता और गंगा की बात करते हैं, लेकिन देश के सामने बड़ा मुद्दा रोजगार है।"
कहां है मेक इन इंडिया- राहुल ने कहा- " सवाल है कि हिंदुस्तान के करोड़ों युवाओं को रोजगार कैसे दिया जाए। कॉम्पिटीशन किससे है? कपड़े से लेकर जूते तक जहां भी देखिए मेड इन चाइना नजर आता है। दुनिया पूछ रही है कि क्या हिंदुस्तान चाइना से कॉम्पिटीशन कर सकता है। वहां डेमोक्रेसी नहीं, सेना है। वहां के लोग डर से काम करते हैं। उनका मुकाबला हिंदुस्तान के छोटे व्यापारी कैसे कर सकते हैं।"
मोदीजी ने 60 हजार करोड़ एक कंपनी को दिए- राहुल ने कहा- "60 हजार करोड़ एक कंपनी को दिए। लोन दिया। अगर वो ही 60 हजार करोड़ गुजरात के छोटे बिजनेसेस को दिया गया होता, तो कितना फायदा होता? गुजरात की ताकत को समझने की जरूरत है। लेकिन उनकी मदद नहीं की जाती। कुछ दिन पहले मैंने देखा। टेक्सटाइल इंडस्ट्री बांग्लादेश जा रही है।"
मोदी सिर्फ 50 कारोबारियों के लिए काम करते हैं- राहुल ने कहा- "मोदी 50 कारोबारियों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। क्या इससे गुजरात के युवाओं को रोजगार मिल जाएगा। कांग्रेस छोटे और मध्यम बिजनेस पर फोकस करेगी। किसी ने एक दिन पूछा कि कांग्रेस का मतलब क्या होता है। मैंने कहा- हिंदुस्तान में जिसको दर्द हो रहा है, उसके पास जाकर उनका दर्द पूछना। यहां गरीब और आदिवासियों को दर्द हो रहा है। हीरा काटने वाले और पाटीदारों को दर्द हो रहा है। मैं ये नहीं कह रहा बड़े कारोबारियों को हक नहीं मिलना चाहिए। लेकिन उनको पूरी जगह नहीं दी जा सकती।"
- राहुल ने कहा- कांग्रेस को पाटीदार समाज की चिंता है। हम उनके लिए काम करना चाहते हैं।