राजनाथ सिंह के बचाव में सामने आई पाकिस्तानी आर्मी, 'राफेल शस्त्र पूजा' को लेकर कही ये बात

भारत सरकार (Indian Government) के हर फैसले पर उंगली उठाने वाला पाकिस्तान (Pakistan) के इस बार सुर बदले नजर आ रहे है। दरअसल, भारत को फ्रांस से मिले पहले राफेल फाइटर जेट (Rafale Fighter Jet) मिलने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शस्त्र पूजा की थी जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। इसी चर्चा पर पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बचाव किया है। पाक आर्मी के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा है कि राफेल पूजा में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि यह धर्म के अनुरूप है। गफूर ने ट्वीट किया, राफेल पूजा में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि यह धर्मसम्मत है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। कृपया, याद रखिए...ये केवल मशीन नहीं है जो मायने रखती है बल्कि मशीन को चलाने वाले का जुनून और संकल्प अहमियत रखता है।

हालांकि, इसके बाद आसिफ गफूर ने अपनी वायुसेना के पास मौजूद शाहीन मिसाइल का भी जिक्र कर दिया। गफूर ने लिखा, हमें अपनी पाकिस्तान एयरफोर्स की शाहीन पर गर्व है।

इससे पहले, इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने भारत को मिले फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल का मजाक उड़ाया था। गुरुवार को फवाद चौधरी ने नींबू-मिर्च के साथ वाले राफेल विमान की एक तस्वीर ट्वीट कर तंज कसा था।

आसिफ गफूर का राजनाथ सिंह के बचाव में यह बयान ऐसे समय है जब दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) का जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्‍छेद-370 (Article-370) हटाना पाकिस्‍तान को पसंद नहीं आया। इसके बाद पाकिस्‍तान लगातार भारत पर जुबानी हमले कर रहा है। साथ ही इस फैसले को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दा (International Issue) बनाने की नाकाम कोशिश कर रहा है। पाकिस्‍तान अनुच्‍छेद-370 हटाए जाने से इतना बौखला गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने परमाणु युद्ध (Nuclear War) की धमकी तक दे डाली थी।

8 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 36 फ्रांसीसी राफेल फाइटर जेट की पहली खेप रिसीव की थी। विजयदशमी के मौके पर उन्होंने शस्त्र पूजा भी की थी। इस दौरान उन्‍होंने लड़ाकू विमान पर ओम लिखा, फूल चढ़ाए, नारियल रखा और बुरी नजर से बचाने के लिए पहियों के नीचे नींबू भी रखे। इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने शस्‍त्र पूजन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कांग्रेस पार्टी ने शस्त्र पूजा की आलोचना की थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सिंह की शस्त्र पूजा को तमाशा कहा था। कांग्रेस नेता उदित राज ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस दिन इस देश में अंधविश्वास खत्म हो जाएगा, उसी दिन भारत अपने राफेल फाइटर जेट बनाना शुरू कर देगा।