सीकर : RO सुधारने वाले दो नाबालिग निकले चोर, दिन में करते रैकी फिर रात में चोरी

सीकर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां RO सुधारने वाले दो नाबालिग चोर निकले जो कि दिन को रेकी करते थे और फिर रात के समय में वारदात को अंजाम देते थे। मकान मालिक की सूचना पर बलारा थाना पुलिस ने दोनों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा है। दोनों ने मिलकर एक कमरा किराए पर ले रखा था। इसमें वह RO सुधारने का काम करना बताते। इस बहाने से वह घरों में घुसते और उसके बारे में जानकारी जुटा लेते। रात को मौका देखकर सामान चुरा लाते। पुलिस ने दोनों के पास से लक्ष्मणगढ़ के नेहरू पार्क और नरोदड़ा से चुराई हुई दो बाइक बरामद की है। इसके अलावा खींरवा की नकबजनी वारदात भी दोनों ने कबूल की है। इसके साथ ही कई सारे चुराए गए सामान भी बरामद किए है।

थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ और बलारा थाना इलाके से चोरियां की सूचना मिल रही थी, लेकिन सभी संदिग्ध के इनकार के बाद पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही थी। सिंगोदड़ी में एक व्यक्ति ने सूचना ​दी कि उसके किराएदारों की हरकतों पर उसे शक है। सूचना पर पुलिस ने उनकी जानकारी जुटाई। एक नाबालिग 12वीं की परीक्षा प्राइवेट दे रहा है। वह मकराना थाना इलाके के नोरोली का रहने वाला है। वहीं दूसरा दसवीं की परीक्षा देने के बाद से अपराधों में लिप्त हो गया है। दादिया थाना इलाके के आकवा का रहने वाला नाबालिग पहले कई वारदातों में शामिल रह चुका है। बाल सुधार गृह में रहने के बाद निकलते ही फिर से वारदात करने लगता है। दादिया थाने में इसके तीन चार मामले दर्ज है।