हरियाणा : लोगों को चूना लगाने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, कॉल सेंटर के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड

वर्तमान में ऑनलाइन फ्रॉड बहुत बढ़ गए हैं जिन्हें अंजाम देने के लिए कई बड़े गिरोह काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया हैं जो लोगों को चूना लगाने का काम करता था। यहां कॉल सेंटर के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा था और विदेशों में ऑनलाइन कॉल कर लोगों से धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा था। यह कॉल सेंटर अंबाला शहर के घूंघट पैलेस में चल रहा था। हरियाणा की एसटीएफ ने मंगलवार आधी रात को इस कॉल सेंटर पर कार्रवाई की।

प्रदेश की एसटीएफ के डीआईजी सतीश बाल्यान की अगुवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसटीएफ के एसपी गंगाराम पुनिया भी मौके पर मौजूद रहे। अंबाला से डीएसपी कुलभूषण की टीम ने भी एसटीएफ का सहयोग किया। पकड़ी गई लड़कियों और लड़कों को एसटीएफ ने पता और नाम लिखकर छोड़ दिया। अब करीब 10 व्यक्तियों पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मौके से एसटीएफ की टीम ने करीब 125 कंप्यूटर भी बरामद किए। गुजरात और नेपाल की 23 लड़कियों और 90 लड़कों को मौके से काबू किया गया। ये लोग रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक विदेशों में कॉल करते थे।