चंड़ीगढ़। पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद अब भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। पंजाब विजिलेंस की टीम ने 6 राज्यों में छापेमारी की है। विजिलेंस की टीम पंजाब के अलावा हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान में भी पहुंची है। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों ही मनप्रीत बादल के खिलाफ बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
मनप्रीत बादल पर मॉडल टाउन में प्लाट खरीदने को लेकर अनियमितताओं के आरोप लगे थे। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा 2021 में की गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी। इससे पहले पिछली 24 जुलाई को मनप्रीत बादल विजिलेंस दफ्तर में पेश हुए थे। मॉडल टाउन फेज 1 में कमर्शियल प्लॉट को रेजिडेंशियल करने के बाद उसे बीडीए अधिकारियों की मिलीभगत से सस्ते दामों में खरीदने के मामले में पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के अलावा पीसीएस अधिकारी विक्रमजीत सिंह शेरगिल, बीडीए सुपरिटेंडेंट पंकज कालिया, होटल व्यापारी राजीव कुमार, व्यापारी विकास अरोड़ा व अमनदीप सिंह पर विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से विजिलेंस ने राजीव कुमार और अमनदीप सिंह को बठिंडा से और विकास अरोड़ा को होशियारपुर से गिरफ्तार किया था।
इन धाराओं में दर्ज हुई FIR मनप्रीत बादल के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120, 66 सी आई एक्ट के तहत एफआईआर की गई है। ज्ञातव्य है कि पंजाब के पूर्व मंत्री के खिलाफ सोमवार को लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। इस मामले में मनप्रीत सिंह बादल के अलावा बठिंडा विकास प्राधिकरण (बीडीए) के पूर्व मुख्य प्रशासक बिक्रमजीत शेरगिल, राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा और पंकज पर मामला दर्ज किया गया है।