पंजाब : घोषित किए गए 12वीं कक्षा के नतीजे, 96.48% रहा कुल रिजल्ट, जानें कब देख पाएंगे रिजल्ट

आज शुक्रवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की जो कि गत वर्ष से 3.81 फीसदी अधिक रहते हुए 96.48% रहा है। रिजल्ट में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। छात्र शनिवार सुबह आठ बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे। आंतरिक मूल्यांकन के सीबीएसई पैटर्न के आधार पर पीएसईबी ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है। कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों के कारण शिक्षा बोर्ड के लिए परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं था तो इन्हें रद्द करना पड़ा था।

बोर्ड के चेयरमैन योगराज सिंह ने ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने कहा कि जो छात्र अपनी पोजीशन सुधारना चाहते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा मौका दिया जाएगा इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनक राज महरोक ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट pseb.ac.in पर जारी हो गया है। जो छात्र पंजाब प्री-बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए, वह पीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट से पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं।