पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 60 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने स्टूडेंट्स को 10 मई तक हॉस्टल को खाली करने के लिए कहा है, जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके। जो स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं, जिसके के बाद अलग ब्लॉक में आइसोलेट कर दिया गया है।
सेहत विभाग के डा. सुमित सिंह ने बताया कि बुधवार को विभाग की टीम की ओर से 500 और सैंपल कोविड जांच को लिए गए हैं। इनमें विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकेल्टी मेंबर शामिल हैं। डॉ सुमित सिंह ने बताया कि लॉ यूनिवर्सिटी के जो 60 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें किसी को भी अस्पताल में दाखिल कराने की जरूरत नहीं पड़ी। सभी संक्रमितों को हल्का बुखार, खांसी व जुकाम की शिकायत है। इसलिए इन सभी स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में ही आइसोलेट करके उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर संक्रमितों ने कोरोना के लिए वैक्सीनेशन करा रखा है। यही वजह है कि इनमें कोरोना के ज्यादा खतरनाक लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं।